“Wait and watch how fun it becomes” – Patrika News

जोधपुर अब आएगा मजा, जब हम जोधपुर के पर्यटन स्थलों को नए लुक में देखेंगे। विदेशी पावणे तो क्या शहरवासी भी उन स्थलों को देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे, जिन्हें वे देखते तो रोज हैं लेकिन अब नया रूप सामने होगा। यह देख कह उठेंगे, क्या सीन है। आपने ३६० डिग्री फोटो के बारे में सुना होगा। कई लोगों ने अपने मोबाइल से इस प्रकार के फोटो-वीडियो बनाए भी होंगे। हम इस तकनीक का उपयोग अपने शौक-मौज या मनोरंजन के लिए करते हैं लेकिन कुछ युवा है जो इस तकनीक का उपयोग शहर के पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल व विशेषताओं को वर्चुअल तरीके से सामने रख रहे हैं। खास बात यह है कि गूगल भी इस प्रकार के फोटो या वीडियो को प्रमोट करता है।

देश और विदेश के कई शहरों में इस तकनीक का उपयोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। हमारे शहर में इस तकनीक का उपयोग पहली बार समाजहित में हो रहा है। तीन युवा राउंड टेबल संगठन के जरिये मिले और इसके बाद सभी डिजिटल नाम से इस प्रकार का स्टार्ट-अप करने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। शहर के सभी स्मारक और प्रमुख स्थल जब इस प्रकार से डिजिटल प्लेटफार्म पर आएंगे तो यह निश्चित रूप से पर्यटन बढ़ाने में मददगार होंगे। साथ ही धार्मिक मंदिरों का भी एेसा ही कॉन्सेप्ट इंटरनेट पर लाना चाहते हैं।

You can read this article on Patrika.com – click to view

Connect With Our Experts

    Let’s Start Something new
    Say Hello!